हाल के वर्षों में योग और आयुर्वेद का प्रचार – प्रसार तेजी से बढ़ा है. इसलिए आयुर्वेद के डॉक्टर और योग के शिक्षकों की मांग भी बढ़ी है. लेकिन जब उपचार या चिकत्सीय सलाह की जरुरत होती है तो आस-पास किसी अच्छे आयुर्वेदिक डॉक्टर की खोज करना मुश्किल काम होता है. अब इसी मुश्किल को आसान बनाने के लिए निरोग स्ट्रीट डॉट कॉम आ गया है. दिल्ली में चल रहे दो दिवसीय आयुर्वेद और योग उत्सव ‘ओज फेस्टिवल’ के दौरान इसे लॉन्च किया गया. केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा ने www.nirogstreet.com को क्लिक करके इसे लॉन्च किया. इस मौके पर आयुर्वेद के महत्व को उन्होंने रेखांकित किया और निरोग स्ट्रीट जैसे और प्रयासों की आवश्यकता पर बल दिया. गौरतलब है कि निरोग स्ट्रीट डॉट कॉम के फाउंडर ‘कवि कुमार’ और ‘राम एन.कुमार’ हैं. फेस्टिवल की कुछ तस्वीरें –
ओज फेस्टिवल में लांच हुआ निरोगस्ट्रीट डॉट कॉम
ओज फेस्टिवल में निरोग स्ट्रीट डॉट कॉम को लॉन्च किया गया. केन्द्रीय मंत्री मनोज सिन्हा ने इसे लॉन्च किया.