प्रेस विज्ञप्ति
भोपाल / माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के वर्ष 2015 के कैलेण्डर का विमोचन बसंत पंचमी के अवसर पर सम्पन्न हुआ। कैलेण्डर का विमोचन मध्यप्रदेश के जनसंपर्क मंत्री माननीय श्री राजेन्द्र शुक्ल द्वारा किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बृजकिशोर कुठियाला भी उपस्थित थे। विश्वविद्यालय का कैलेण्डर देश की विकास यात्रा पर केन्द्रित है। कैलेण्डर में विकास के 12 विभिन्न क्षेत्रों को चिन्हित करते हुए अलग-अलग माह के साथ दर्शाया गया है। श्री राजेन्द्र शुक्ल ने विश्वविद्यालय के कैलेण्डर की सराहना करते हुए कहा कि कैलेण्डर में देश की विकास यात्रा को सुन्दर ढंग से प्रस्तुत किया गया है।
पत्रकारिता विश्वविद्यालय प्रति वर्ष कैलेण्डर का प्रकाशन करता है। इस वर्ष देश की विकास यात्रा की थीम पर विकास के 12 क्षेत्रों को चिन्हित किया गया है। जनवरी माह में हरित क्रांति को दर्शाया गया है। फरवरी माह का पृष्ठ दुग्ध क्रांति को समर्पित किया गया है। मार्च माह में देश में हुई डिजिटल क्रांति को प्रस्तुत किया गया है। अप्रैल माह का पृष्ठ देश की राष्ट्रीय सुरक्षा को एवं देश के जवानों पर केन्द्रित किया गया है। मई माह में संचार क्रांति को प्रस्तुत किया गया है। जून माह देश में हुई प्रौद्योगिकी क्रांति को दर्शाता है। जुलाई माह के पृष्ठ पर देश की स्वास्थ्य क्षेत्र में हो रही तरक्की को दर्शाया गया है। अगस्त माह देश की संस्कृति पर केन्द्रित है। सितम्बर माह के पृष्ठ पर देश की आध्यात्मिकता को प्रदर्शित करता है। अक्टूबर माह में ग्रामीण विकास एवं स्वच्छता को दर्शाया गया है। नवम्बर माह में देश में खेलकूद के क्षेत्र में हो रहे विकास को दर्शाने का प्रयास किया गया है। दिसम्बर माह का पृष्ठ अंत्योदय पर केन्द्रित है। प्रत्येक पृष्ठ पर विकास से जुड़ी हुई हस्तियों को भी दर्शाया गया है।
विमोचन कार्यक्रम के अवसर पर विश्वविद्यालय के सम्बद्ध अध्ययन संस्थाओं के निदेशक श्री दीपक शर्मा, विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. चंदर सोनाने, विभागाध्यक्ष, जनसंचार, श्री संजय द्विवेदी एवं विज्ञापन एवं जनसंपर्क विभाग के विभागाध्यक्ष एवं प्रकाशन प्रभारी डॉ. पवित्र श्रीवास्तव भी उपस्थित थे।