मध्यप्रदेश संस्कृति विभाग एवं अटल बिहारी बाजपेयी हिन्दी विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित ‘हिन्दी पर्व-2014’ में मिला सम्मान
भोपाल 15 सितम्बर । माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय को मध्यप्रदेश शासन की ओर से 14 सितम्बर 2014 को आयोजित हिन्दी दिवस के अवसर पर हिन्दी में पत्रकारिता एवं जनसंचार के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान हेतु सम्मानित किया गया है। पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बी.के.कुठियाला को हिन्दी माध्यम से पत्रकारिता एवं जनसंचार के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान हेतु अटल बिहारी बाजपेयी हिन्दी विश्वविद्यालय द्वारा शॉल-श्रीफल एवं प्रशस्ति-पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया है। पत्रकारिता विश्वविद्यालय द्वारा यह सम्मान 14 सितम्बर 2014 को शहीद भवन, भोपाल में आयोजित ‘हिन्दी पर्व-2014’ पर ग्रहण किया गया। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता एवं संस्कृति मंत्री श्री सुरेन्द्र पटवा के हाथों यह सम्मान दिया गया।
पत्रकारिता विश्वविद्यालय हिन्दी माध्यम से पत्रकारिता एवं जनसंचार के क्षेत्र में विगत वर्षों से अनेक कार्य कर रहा है। विश्वविद्यालय द्वारा हिंदी का प्रथम ओपनसोर्स स्पेल चेक सॉफ्टवेअर ‘माला शब्द संशोधक’निर्मित किया गया है। कम्प्यूटर में हिंदी लिखते समय वर्तनी की अशुद्धियां अक्सर हुआ करती हैं। इस स्पेल चेक सॉफ्टवेअर के माध्यम से कम्प्यूटर में हिंदी लिखते समय वर्तनी की अशुद्धियों से बचा जा सकता है। इस स्पेल चेक सॉफ्टवेअर को ओपनसोर्स सॉफ्टवेअर के तहत जारी किया गया है। इस सॉफ्टवेअर को ‘माखनलाल चतुर्वेदी हिंदी शब्द संशोधक’के संक्षिप्त रूप ‘माला शब्द संशोधक’के नाम से जाना जाता है।
पत्रकारिता विश्वविद्यालय द्वारा मीडिया एवं जनसंचार के विषयों पर केन्द्रित पाठ्य पुस्तकों का लेखन विशेषज्ञों द्वारा कराया जा रहा है। हिन्दी में मीडिया एवं जनसंचार पर केन्द्रित अच्छी पाठ्य पुस्तकों का अभाव है। इसी उद्देश्य से विश्वविद्यालय ने हिन्दी में पाठ्य पुस्तकों के लेखन की योजना प्रारम्भ की है। इसके अंतर्गत अब तक पाँच पाठ्य पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। विश्वविद्यालय की शोध पत्रिका मीडिया मीमांसा अंग्रेजी के साथ-साथ हिन्दी में भी प्रकाशित की जा रही है। मीडिया के समसामयिक विषयों पर केन्द्रित मीडिया नवचिंतन त्रैमासिक पत्रिका भी हिन्दी में प्रकाशित हो रही है। विश्वविद्यालय के हिन्दी में किये गये इन्हीं कार्यों की सराहना करते हुये हिन्दी दिवस पर प्रो. बृज किशोर कुठियाला को सम्मानित किया गया।