पुणे :- महाराष्ट्र और मराठी वाचक प्रेमियों के लिए एक खुशखबर है.युवा पत्रकार सुजीत थमके मराठी मासिक शुरू करने जा रहे है. वो खुद इस मासिक के एडिटर-इन-चीफ और प्रकाशक है.उच्च शिक्षित सुजीत थमके ने करियर की शुरुआत लोकल चैनल से सॅटॅलाइट तक का सफ़र रहा है. पत्रकारिता का लगभग १० वर्ष अनुभव के चलते उन्होंने यह कदम उठाया है.मराठी मासिक महाराष्ट्र टुडे की विशेषता यह है की इसमें महाराष्ट्र की राजनीति,सामाजिक,आर्थिक,धार्मिक,खेल,सिनेमा,संकृति,ह्यूमन इंटरेस्ट स्टोरी,केस स्टडी,सर्वे रिसर्च और विश्लेषण,विधानमंडल और महाराष्ट्र सदन की राजनितिक खबरे,महाराष्ट्र की गंभीर समस्याओ पर फोकस किया जाएगा.
नयी ख़बरें
टाइम्स नाऊ नवभारत पर चक्रव्यूह रचेंगे एंकर सुमित अवस्थी !
देश के अग्रणी न्यूज नेटवर्क्स में शामिल टाइम्स नेटवर्क ने अपने हिंदी चैनल टाइम्स नाउ नवभारत पर एक नए प्राइम-टाइम शो ‘ChakraView–with Sumit Awasthi’...









