पुणे :- महाराष्ट्र और मराठी वाचक प्रेमियों के लिए एक खुशखबर है.युवा पत्रकार सुजीत थमके मराठी मासिक शुरू करने जा रहे है. वो खुद इस मासिक के एडिटर-इन-चीफ और प्रकाशक है.उच्च शिक्षित सुजीत थमके ने करियर की शुरुआत लोकल चैनल से सॅटॅलाइट तक का सफ़र रहा है. पत्रकारिता का लगभग १० वर्ष अनुभव के चलते उन्होंने यह कदम उठाया है.मराठी मासिक महाराष्ट्र टुडे की विशेषता यह है की इसमें महाराष्ट्र की राजनीति,सामाजिक,आर्थिक,धार्मिक,खेल,सिनेमा,संकृति,ह्यूमन इंटरेस्ट स्टोरी,केस स्टडी,सर्वे रिसर्च और विश्लेषण,विधानमंडल और महाराष्ट्र सदन की राजनितिक खबरे,महाराष्ट्र की गंभीर समस्याओ पर फोकस किया जाएगा.
नयी ख़बरें
गणेश चतुर्थी पर भूमंत्र विवाह डॉट कॉम का शुभारंभ, सांसद कालीचरण...
पटना, 27 अगस्त 2025। सामाजिक और सांस्कृतिक रिश्तों को मजबूत बनाने की दिशा में एक अहम पहल करते हुए भूमंत्र फाउंडेशन ने बुधवार को...