हिंदी समाचार चैनल ‘लाइव इंडिया’की कंपनी समृद्द जीवन फाउंडेशन का ब्लड डोनेशन कैम्प बेहद सफल रहा . 26 सितंबर को देश भर में लगाए गए रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने आकर रक्तदान किया. आम लोगों के अलावा खेल,राजनीति और मनोरंजन जगत की कई हस्तियाँ शिविर में आए.
कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने समृद्ध जीवन के सीएमडी डॉ. महेश किसन मोतेवार के इस कदम की तारीफ़ करते हुए कहा कि दूसरे मीडिया संस्थानों को भी ऐसी मुहिम को चलानी चाहिए. उनके अलावा केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती,भाजपा के कद्दवार नेता गिरिराज सिंह,समाजवादी पार्टी के शिवपाल यादव, आम आदमी पार्टी के आशुतोष, पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर सलमान खुर्शीद, डॉ.महेश शर्मा, अली अनवर, मनीष सिसोदिया, शाजिया इल्मी,अरुण कुमार आदि कई नेताओं ने रक्तदान शिविर में शिरकत की.
राजनेताओं के अलावा शिल्प शेट्टी,दिया मिर्जा,नील नीतिन मुकेश,विवेक ओबरॉय जैसी कई फ़िल्मी हस्तियों ने भी ब्लड डोनेशन कैम्प में आकर इस मुहिम को और अधिक मजबूत बनाया.
गौरतलब है कि 21 राज्यों के तकरीबन 350 स्थानों पर ये शिविर लगाए गए थे और इस शिविर में लाखों लोगों ने भाग लिया.अकेले दिल्ली-एनसीआर में ही 2000 यूनिट ब्लड इकठ्ठा हुआ. देश भर में हो रहे ब्लड डोनेशन कैम्प का लाइव इंडिया पर प्रसारण भी हुआ. ऊपर आप तस्वीरों में ब्लड डोनेशन कैम्प की एक झलक देख सकते हैं.