जॉर्जिया। टेलीविजन पर नेताओं के बीच गरमागरम बहस होती रहती है और कई बार ये बहस मर्यादाओं की सीमाओं को भी लांघ देती है. कई एंकर भी जानबूझकर ऐसा माहौल पैदा करने की कोशिश करते हैं कि नेता आपस में गुत्थमगुत्थी हो जाएँ.
भारतीय टेलीविजन चैनलों पर ऐसा होता रहता है. लेकिन विदेशी चैनल भी इस मामले में कम नहीं. ताजा मामला जॉर्जिया का है जब वहां के दो एमपी नेशनल टीवी पर लाइव शो में गुत्थमगुत्थी हो गए।
हालात कुछ ऐसे हो गए कि चैनल को टेलिकास्ट तक रोकना पड़ा। द टेलीग्राफ की खबर के मुताबिक जॉर्जियन ड्रीम पार्टी के कोबा दाविताश्विल और यूनाइटेट नेशनल मूवमेंट पार्टी के सर्गो रातिएनी एक टीवी चैनल के दौरान दोनों के बीच बहस इस हद तक बढ़ी की पहले तो मामला गाली गलौज तक पहुंचा और बाद में बात इतनी बढ़ गई हाथापाई तक शुरु हो गई। जब शो के एंकर ने दोनों को समझाने की कोशिश की तो रातिएनी ने गुस्से में पानी का ग्लास टेबल पर गिरा दिया।
किसी तरह से स्टूडियो के स्टाफ ने उनको झगड़े को रोका और उसके बाद प्रोग्राम को ऑफ एयर करना पड़ा। (स्रोत – एजेंसी / आईबीएन)