भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच हुई हाथापाई के बाद टीवी स्क्रीन पर भी आशुतोष (आप) और रमेश विधुडी के बीच जमकर बहसबाजी हुई. न्यूज़ नेशन के स्टूडियो में आशुतोष मौजूद थे तो दूसरी तरफ से रमेश विधुडी अपनी पार्टी का पक्ष रख रहे थे. लेकिन दोनों के बीच जो तकरार शुरू हुई तो रूकने का नाम ही नहीं ले रहा था. एंकर अजय कुमार ने दोनों का रोकने की बहुत कोशिश की लेकिन असफल रहे. इस बीच आशुतोष ने कई बार रमेश विधुडी को ‘गुंडा’ कहकर संबोधित किया और अगले ही दिन ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा बीजेपी के गुंडे. इसी से खफा होकर भाजपा के रमेश विधुडी ने आशुतोष को नोटिस भेजवाया है.बिधूड़ी ने यह नोटिस एक टीवी डिबेट के बाद हुए संघर्ष के लिए उनपर और उनके परिवार पर आरोप लगाने के लिए भेजा है.बिधूड़ी ने कहा कि हिंसा के लिए उनपर और उनके रिश्तेदारों पर आरोप लगाकर आशुतोष ने उन्हें बदनाम करने की कोशिश की है.उन्होंने कहा, “वह मुझे गुंडा कहकर मेरी छवि खराब कर रहे हैं. मैंने उन्हें एक कानूनी नोटिस भेजा है.”
नयी ख़बरें
टेलीविजन पत्रकार अभिषेक उपाध्याय की किताब यूपी टू यूक्रेन
टेलीविजन पत्रकार अभिषेक उपाध्याय रचनात्मक है और यही वजह है कि रिपोर्टिंग के साथ-साथ वे लिखते-पढ़ते भी रहते हैं।
इसी रचनात्मकता को शब्दों में...