मुजफ्फरपुर के लंगट सिंह कॉलेज की शैक्षिक जगत में आज भले कोई धाक न हो,लेकिन किसी ज़माने में इसकी अपनी एक विशिष्ट पहचान थी.ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय की तर्ज पर बने इस विश्वविद्यालय में भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ.राजेंद्र प्रसाद और जे बी कृपलानी जैसी हस्तियों ने अध्यापन कार्य किया था.इसके अलावा राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर भी महाविद्यालय के इतिहास विभाग में शिक्षक थे. इस ऐतिहासिक विश्वविद्यालय की स्थापना का श्रेय समाजसेवी लंगट सिंह को जाता है. गौरतलब है कि खुद अनपढ़ होने के बावजूद उन्होंने शिक्षा के महत्व को समझा.उन्हीं की स्मृति में दिल्ली में बिहार की वर्तमान शिक्षा व्यवस्था को लेकर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया है. आप सभी इस व्याख्यान में सादर आमंत्रित है. व्याख्यान में गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा,केंद्र में राज्यमंत्री उपेन्द्र कुशवाहा,जहानाबाद के सांसद डॉ.अरुण कुमार,प्रो.आनंद कुमार,वरिष्ठ पत्रकार एन के सिंह आदि कई गणमान्य लोग वक्ता के रूप में मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम का विवरण और आमंत्रण नीचे संलग्न है – (इवेंट पेज : https://www.facebook.com/events/742587275857109/)
नयी ख़बरें
टेलीविजन पत्रकार अभिषेक उपाध्याय की किताब यूपी टू यूक्रेन
टेलीविजन पत्रकार अभिषेक उपाध्याय रचनात्मक है और यही वजह है कि रिपोर्टिंग के साथ-साथ वे लिखते-पढ़ते भी रहते हैं।
इसी रचनात्मकता को शब्दों में...