आम आदमी पार्टी के कुमार विश्वास का एक वीडियो इन दिनों चर्चा में है जिसके केंद्र में कश्मीर है. वीडियो में एक भारतीय जवान से कुछ कश्मीरी युवक लगातार बदतमीजी कर रहे हैं. उसी पर कुमार विश्वास ने राष्ट्रवादी संदेश दिया और इसी बहाने अरविंद केजरीवाल पर अपरोक्ष रूप से खिंचाई की.हालाँकि अपने वीडियो में वे मोदी और राहुल गांधी की भी चर्चा करते हैं. लेकिन इस राष्ट्रभक्ति वाले वीडियो के बाद दिल्ली की सियासत में चर्चा है कि कुमार विश्वास जल्द भाजपा का दामन थाम सकते हैं.पंजाब चुनाव में पहले ‘आप की हार और अब दिल्ली के राजौरी गार्डन उपचुनाव में हार से आम आदमी पार्टी में घमासान मचा हुआ है.कुमार विश्वास भी असंतुष्ट बताये जा रहे हैं.केजरीवाल के काम का तरीका उन्हें रास नहीं आ रहा. ऐसे में वे हवा के रुख को देखते हुए भाजपा में शामिल हो जाएँ तो कोई अचरज नहीं होना चाहिए. हालाँकि इसके पहले भी ऐसी संभावनाएं कई बार जताई गयी,लेकिन अंततः वो गप ही साबित हुई.लेकिन इस बार परिस्थियाँ कुछ अलग है और आम आदमी पार्टी के विपरीत हवा बह रही है. नीचे कुमार विश्वास का वह वायरल वीडियो दिया हुआ है. लेकिन उसके पहले उनके भाजपा में जाने की संभावना पर वरिष्ठ पत्रकार संजय कुमार की एक टिप्पणी –
ऐसी ख़बर है कि कुमार विश्वास दिल्ली MCD चुनाव से पहले बीजेपी का दामन थाम सकते हैं! – संजय कुमार, वरिष्ठ पत्रकार