‘भोजपुरी पंचायत’ पत्रिका के कुलदीप कुमार को बिहार के गवर्नर डी. वाई. पाटिल ने बिहार भोजपुरी अकादमी पुरस्का र 2013 से सम्मानित किया। बिहार सरकार के भोजपुरी अकादमी के 35 वर्ष पूरे होने के अवसर पर हुए अंतर्राष्ट्रीय भोजपुरी महोत्सव में कुलदीप कुमार को भोजपुरी भाषा, सभ्यता, संस्कृति, आचार-व्यवहार लोक परम्परा एवं संस्कार के संवर्धन में महत्वपूर्ण योगदान के लिए सम्मानित किया गया। ज्ञात हो कि कुलदीप को मारीशस में भी भोजपुरी गौरव सम्मान से एवं पूर्वांचल एकता मंच द्वारा 7वां विश्व भोजपुरी सम्मलेन में भोजपुरी पत्रकारिता गौरव सम्मान से लोक सभा अध्यक्ष एवं गृह राज्यमंत्री आर पी एन सिंह सम्मानित कर चुके है.
कुलदीप मूलतः सिवान जिले के रफिपुर गाँव के रहने वाले है. उनकी शिक्षा सिवान एवं दिल्ली से हुई है. कुलदीप पिछले 1 सालों से दिल्ली को ही अपना कर्म भूमि बनाये हुए है. कुलदीप कुमार सहित कुल 25 लोगो को भोजपुरी अकादमी पुरस्काार 2013 बिहार के राज्यपाल ने सम्मानित किया। इनमें प्रमुख रूप से गायक एवं अभिनेता मनोज तिवारी मृदुल, मालिनी अवस्थी्, भरत शर्मा व्या स, डा. सरिता बुधु, डा. वशिष्टम नारायण सिंह, डा. अरूणेश नीरन, डा. आर. के. दुबे, बी. एन. तिवारी ‘भाई जी भोजपुरिया’, श्री अजित दुबे, डॉ गोरख प्रसाद ‘मस्ताना’ और पूर्वांचल एकता मंच के अध्यक्ष श्री शिवजी सिंह रहे.