किशोर आजवाणीABP NEWS के एंकर किशोर आजवानी ने अपनी नयी पारी की शुरुआत IBN7 के साथ की है.वे एबीपी न्यूज़ में लंबे समय से कार्यरत थे. उसके पहले वे दूरदर्शन और ज़ी न्यूज़ के साथ काम कर चुके हैं. एबीपी न्यूज़ में न्यूज़ पढ़ने का उनका कमेंट्री स्टाइल खासा चर्चा में रहा. नयी पारी के लिए उन्हें शुभकामनाएं.