भोपाल, 11 सितम्बर । माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में दूरदर्शन द्वारा प्रारम्भ किये जा रहे किसान चैनल पर संविमर्श का आयोजन किया जा रहा है। 12 सितम्बर 2014 को ‘‘दूरदर्शन किसान चैनल: स्वरूप एवं रचना-संविमर्श’ विषयक इस आयोजन में प्रसार भारती एवं दूरदर्शन के पदाधिकारी तथा कृषि एवं मीडिया विशेषज्ञ चर्चा करेंगे। केन्द्र सरकार के द्वारा हाल ही में दूरदर्शन द्वारा किसान चैनल प्रारम्भ किये जाने की घोषणा के तारतम्य में यह आयोजन किया जा रहा है। पत्रकारिता विश्वविद्यालय के एम.पी.नगर स्थित परिसर के सभागार में शुक्रवार 12 सितम्बर 2014 को प्रातः 11.30 बजे संविमर्श प्रारम्भ होगा। संविमर्श का प्रथम सत्र प्रातः 11.30 बजे से 1.00 बजे तक एवं द्वितीय सत्र दोपहर 2.00 बजे से 3.30 बजे तक आयोजित होगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश के जनसंपर्क मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बृज किशोर कुठियाला करेंगे। कार्यक्रम में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के महानिदेशक श्री प्रमोद कुमार वर्मा विशिष्ट अतिथि होंगे। कार्यक्रम में महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ. नरेश चन्द्र गौतम, जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय, जबलपुर के पूर्व कुलपति श्री आनंद स्वरूप तिवारी तथा दूरदर्शन के ए.डी.जी. श्री मनोज पटैरिया अपने विचार रखेंगे। केन्द्रीय कृषि मंत्री के प्रतिनिधि के रूप में श्री नरेश सिरोही तथा श्री जय कुमार उपस्थित रहेंगे। इनके अतिरिक्त कृषि क्षेत्र के विशेषज्ञ तथा मीडिया विशेषज्ञ भी उपस्थित रहेंगे।