पाकिस्तान सरकार और पाक खुफिया एजंसी आईएसआई के फंडिंग पर पाला गया आतंकी संगठन जैश – ए – मोहम्मद द्वारा जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर में इन्डियन आर्मी के बेस कैंप पर आतंकियों द्वारा निशाना बनाया गया। जिसमे हमारे वीर जाबांज २० जवान शहीद हुए और ३० से अधिक जख्मी अवस्था में है। इस हमले की सभी देश वासी घोर निंदा कर रहे है। सभी के जुबान पर एक ही लब्ज दिखाई देता है। अब बस….. पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए।
केंद्र सरकार ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, एक्सपर्ट अजित डोवाल और आर्मी चीफ के साथ सलाह मशवरा कर रहे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके कहा की हमले के दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा।
प्रधानमंत्री के इस बयान पर सोशल मीडिया पर काफी किरकिरी हो रही है। सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाला एक तबका अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनाव के समय दिए गए बयान, इंटरव्यू आदि सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे है। जो पाकिस्तान के खिलाफ थे। पठानकोट में इंडियन आर्मी बेस कैंप पर पाक आतंकियों द्वारा किया गया हमला और अब उरी में किया गया आतंकी हमला जिसके कारण सोशल मीडिया पर केंद्र सरकार की किरकिरी हो रही है।
सुजीत ठमके