बॉलीवुड के बड़े-बड़े अभिनेताओं और अभिनेत्रियों का टेलीविजन पर आने का सिलसिला अब भी जारी है. इसी कड़ी में जल्द ही करीना कपूर के रूप में एक नया नाम और जुड जाएगा. खबरों के मुताबिक ‘सोनी टीवी’ के बीबसी अर्थ की ‘फील अलाइव’ की वे एंबेसडर नियुक्त की गई हैं.चैनल का मानना है भारत के अलावा करीना विदेशों में काफी लोकप्रिय है और उनके ब्रांड एम्बेसडर बनने से चैनल की ग्लोबल छवि और अच्छी होगी और उसका विस्तार होगा.