एनडीटीवी के ‘जर्नलिस्ट रवीश’ अब ‘सुपर जर्नलिस्ट रवीश’ बन गए हैं और उन्हें ये खिताब ट्विटर पर मिला है. हिंदी – अंग्रेजी , ओबामा – मोदी सबको पछाड़ते हुए ट्विटर पर #SuperJournalistRavish टॉप ट्रेंड कर रहा है. दरअसल रवीश कुमार ने कल किरण बेदी का इंटरव्यू लिया था उस इंटरव्यू को लोगों ने काफी पसंद किया और फिर दिल्ली के उफनते हुए राजनीतिक माहौल में #SuperJournalistRavish हैश टैग टॉप ट्रेंड बन गया. इसके अलावा #RavishAsksBedi भी साथ-साथ टॉप ट्रेंड कर रहा है. हिंदी के किसी पत्रकार के किसी इंटरव्यू की ट्विटर पर इससे पहले ऐसी प्रतिक्रिया कभी नहीं मिली जैसी रवीश के इंटरव्यू को मिली.
एनडीटीवी इंडिया अपनी एक रिपोर्ट में लिखता है –
“यह इंटरव्यू भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ पर भी भारी पड़ गया। इस कार्यक्रम को लोगों ने #YesWeCan हैशटैग के साथ ट्विटर पर डाला है। सभी अपने मन की बात रख रहे हैं। सुबह यह सबसे ऊपर था. लेकिन दोपहर बाद एनडीटीवी इंडिया के रवीश कुमार के बीजेपी नेता किरण बेदी के इंटरव्यू से पिछड़ गया।”
देखिए क्या चल रहा है #SuperJournalistRavish में –