दिल्लीः पत्रकारिता के जरिए समाज सुधार में विशेष योगदान के लिए पत्रकार-लेखक रमेश ठाकुर सोसाईटी डेवलेपमेंट अवार्ड-2017 के लिए सम्मानित किए गए। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर दिल्ली स्थित जामिया कालेज में आयोजित हुए कार्यक्रम में सोसाईटी डेवलेपमेंट अवार्ड-2017 प्रदान किए गए है। पत्रकार रमेश ठाकुर को यह सम्मान उनकी पत्रकारिता व सामाजिक गतिविधियों में दिए विशेष योगदान के लिए दिया गया। इससे पहले भी उन्हें इंडिया बुक आफॅ रिकार्ड, कलमार अवार्ड व दा हीरो अवार्ड मिल चुका है। एक सुचना पर पुलिस के साथ मिलकर पिछले साल मानव तस्कर गिरोह के चुंगल से रमेश ठाकुर ने 14 लड़कियों को आजाद कराया था। इस काम के लिए उन्हें कुछ माह पहले पुलिस द्वारा और दा हीरो अवार्ड से वह सम्मानित किए जा चुके हैं।
बुधवार को दिल्ली स्थित जामिया कालेज परिसर में आयोजित एक रंगारंग समारोह में समाज सुधार में उत्कृष्ट योगदान के लिए विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले युवाओं को सोसाईटी डेवलेपमेंट अवार्ड-2017 वितरित किए गए है। आनंद सोसल डेवलपमेंट संगठन की ओर से प्रतिवर्ष दिए जाने वाले इस अवार्ड में पूरे देश सेे बीस युवाओं का चुनाव किया जाता है। वह युवा जो अपने क्षेत्रों में बेहतरीन काम करते हैं। अवार्ड की पारदर्शिता का अनुमान इस बात से ही लगाया जा सकता है कि पुरस्कारों के चुनाव में ज्यूरी व अवार्ड वितरण तक किसी भी राजनेता को शामिल नहीं किया जाता। फिल्म, साहित्य, संगीत व पत्रकारिता से जुड़े अनुभवी लोगों को ही शामिल किया जाता है। पुरस्कार का वितरण मशहूर फिल्म संगीतकार संदीप यादव, पूर्व पुलिस उपायुक्त अमोद कंठ, महानायक अमिताभ बच्चन आदि सामाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों द्वारा किया गया।