मशहूर पत्रकार कमाल खान का आकस्मिक निधन हो गया है। हृदय आघात (हर्ट अटैक) की वजह से शुक्रवार की सुबह उनका निधन हुआ। उन्होंने लखनऊ स्थित अपने आवास में अंतिम सांस ली।
कमाल खान के परिजनों के मुताबिक करीब 4 बजे उन्हें सीने में दर्द की शिकायत हुई जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।
पत्रकार कमाल खान पत्रकारिता जगत में अपनी खास शैली और भाषा के लिए जाने जाते हैं। उनके निधन पर पत्रकारिता जगत में शोक की लहर फैल गई है। सोशल मीडिया पर आयी कुछ और प्रतिक्रियाएं –
#KamalKhan Very Shocking . Very sincere honest professional Journalist . Last year received Awarded by E4 media for great contribution in Journalism .now Big loss for journalism . RIP @ndtv
— Alok Mehta (@alokmehtaeditor) January 14, 2022
फिर कोई दूसरा कमाल ख़ान नहीं होगा भारत की पत्रकारिता आज तहज़ीब से वीरान हो गई है। वो लखनऊ आज ख़ाली हो गया जिसकी आवाज़ कमाल ख़ान के शब्दों से खनकती थी। NDTV परिवार आज ग़मगीन है। कमाल के चाहने वाले करोड़ों दर्शकों का दुख ज्वार बन कर उमड़ रहा है। अलविदा कमाल सर।
— ravish kumar (@ravishndtv) January 14, 2022
मशहूर पत्रकार कमाल खान जी का निधन बेहद कष्टप्रद है। पत्रकारिता जगत के लिए बहुत क्षति है उनका ना रहना। देर रात तक वो दायित्वों का निर्वहन करते रहे। सबसे वरिष्ठ होने के बाद भी फील्ड रिपोर्टिंग कभी नही छोड़ी। खबर पेश करने का उनका अंदाज देशभर में पत्रकारों को प्रेरित करता था। अलविदा। pic.twitter.com/jAN8O80KsE
— Brajesh Misra (@brajeshlive) January 14, 2022
तीन दशक से दिल छू लेने वाली ख़बरें करने वाले,
हमारे चहेते कमाल खान,
आज हम सबको अनंत शोक में छोड़ कर चले गए.
यह हम सबके लिए गहरे शोक की घड़ी है pic.twitter.com/5IqCmQcmXi
— NDTV India (@ndtvindia) January 14, 2022
मैंने करीब 16 साल एनडीटीवी में काम किया और इस दौरान अक्सर कमाल से बात होती रही और फील्ड में मुलाकात भी. खालिश राजनीतिक रिपोर्ट्स में कविता खोज निकालना और शेरो शायरी से अपनी रिपोर्ट का समापन करना तो उनके प्रशंसकों को याद है लेकिन +https://t.co/3t9UprT44H
— Hridayesh Joshi (@hridayeshjoshi) January 14, 2022
टीवी इंडस्ट्री के बेहतरीन पत्रकार और बड़े भाई समान कमाल खान अब इस दुनिया मे नही रहे। कमाल भाई ने बहुत प्यार दिया मुझे, हमेशा मेरा हौसला अफ़ज़ाई किया कमाल भाई आपका जाना हमारी पत्रकारिता बिरादरी का बहुत बड़ा नुकसान है और मेरा भी !
अल्लाह कमाल भाई की मग़फ़िरत करे pic.twitter.com/WSZMUqei7j
— Sarfaraz saifi 🇮🇳 (@sarfaraazsaifi) January 14, 2022
दुखद…बेहद दुखद..स्तब्ध करने वाली सुबह
मित्र…बंधु…कमाल खान की मौत । pic.twitter.com/LAPPeLR2Vh— punya prasun bajpai (@ppbajpai) January 14, 2022
कमाल ख़ान के निधन की ख़बर बेहद दुःखद है। लखनऊ नवभारत टाइम्स में हमने कुछ साल साथ काम किया। तब वह लखनऊ के युवा पत्रकारों में अपनी लगन, प्रतिभा और पेशेवराना निष्ठा के कारण एक अलग ही मुक़ाम रखते थे। pic.twitter.com/ud87RBZAcZ
— Qamar Waheed Naqvi (@qwnaqvi) January 14, 2022
लखनऊ के हर दिल अज़ीज़ पत्रकार कमाल ख़ान का यूं चला जाना हम सबके लिए बहुत बड़ा सदमा है, जो शख्स कल रात तक TV पर लाइव हो, आज हार्ट अटैक की वजह से उसके निधन की खबर विश्वास से परे है. धारदार पत्रकारिता के साथ आपके शायराना अंदाज़ का ज़माना कायल रहेगा. अलविदा 😔🙏 pic.twitter.com/BC8sKjbq17
— Samir Abbas (@TheSamirAbbas) January 14, 2022
सैकड़ों टीवी रिपोर्टर्स एकलव्य बनकर कमाल से सीखने की कोशिश करते रहे . दूर रहकर उन्हें देखते , सुनते और मोहित होते रहे . उन जैसा बनने की कोशिश भी बहुतों ने की लेकिन कमाल के क़रीब भी कोई नहीं पहुँच पाया. दस मिनट के इस वीडियो में उनकी चुनिंदा पीटीसी है . कमाल ऐसे ही थे . https://t.co/YpFko9zI19
— Ajit Anjum (@ajitanjum) January 14, 2022