नरेंद्र नाथ,पत्रकार-
पाकिस्तान के लीडिंग न्यूजपेपर डॉन के पत्रकार सिरिल अलमेडा ने एक न्यूज पेपर ब्रेक की। सरकार और सेना के बीच हुई एक संवेदनशील मीटिंग के कंटेट को सामने ला दिया।
पाकिस्तान में वहां के देशभक्तों के बीच उस रिपोर्ट को देशद्रोही एक्ट माना गया। सिरिल के पाक से बाहर जाने पर रोक लगी।
लेकिन पूरी पाक मीडिया ने रीढ़ दिखाते हुए सरकार और लोगों की देशभक्ति दलील को खारिज करते हुए सिरिल के साथ खड़े हैं।
लेकिन इनके बीच सबसे अद्भुद है कि अपने देश में वे लोग सिरिल अलमेड़ा के पक्ष में खड़े हैं जो अपने देश के पत्रकार की ओर से सरकार से पूछे जाने वाले सवाल को देशद्रोह की केटेगरी में डाल देते हें। अद्भुद हिप्पोक्रेसी है मित्रों।