पत्रकार ज़ैग़म इमाम की फिल्म “दोज़ख़ इन सर्च ऑफ़ हेवेन” 9वें हैबिटेट फिल्म फेस्टिवल के लिए चयनित हुई है. 15 मई शाम 7 बजे इंडिया हैबिटेट सेंटर में इसे दिखाया जाएगा. निर्देशक की तरफ सभी सिने प्रेमियों को आमंत्रण :
दोस्तों,
बतौर निर्देशक मेरी पहली फ़िल्म “दोज़ख़ इन सर्च ऑफ़ हेवेन” प्रतिष्टित 9वें हैबिटेट फिल्म फेस्टिवल के लिए चयनित की गई है. इसका प्रदर्शन 15 मई शाम 7 बजे इंडिया हैबिटेट सेंटर में किया जाएगा. 9 मई से 18 मई तक चलने वाले इस फिल्म समारोह में देश भर की 2013-14 की पुरस्कृत, समीक्षकों द्वारा प्रशंसित, भारतीय सिनेमा को नया दृष्टिकोण देने वाली फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा. इन फिल्मों में क्वीन, शिप ऑफ़ थिसियस, अपूर पांचाली, अस्तु, शाहिद, पानी, लूसिया, आंखों देखी जैसे कई नाम शामिल हैं.
हैबिटैट फिल्म फेस्टिवल से पहले दोज़ख का प्रदर्शन 19 वें कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, छठें बैंगलुरू इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, 12 वें एशियन फिल्म फेस्टिवल मुंबई, दूसरे दिल्ली इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, दूसरे कोल्हापुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हो चुका है। फिल्म इस साल केरला के 23 वें अरविंदन पुरस्कारम और चेन्नई गोल्लापुड़ी श्रीनिवास नेशनल अवॉर्ड के लिए नामांकित भी हुई थी। 23 मई को इसका प्रदर्शन कनाडा के छठे हिडेन जेम्स फिल्म फेस्टिवल में होगा।
ये फिल्म मेरे पहले उपन्यास पर आधारित है जिसे राधाकृष्ण प्रकाशन ने 2009 में प्रकाशित किया था।
मेरी तरफ आप सभी दोज़ख़ देखने के लिए सादर आमंत्रित हैं. किसी भी असुविधा की स्थिति में मुझे फो़न और मेल कर सकते हैं।
आपका
ज़ैग़म इमाम
09833633587