मुंबई। इंडियन प्रिंसेस – 2014 में हिमाचल प्रदेश की चांदनी शर्मा इंडियन प्रिंसेज और नीदरलैंड की नदीन माखनलाल इंडियन प्रिंसेस इंटरनेशनल चुनी गईं। फिल्म अभिनेत्री जूही चावला और अभिनेता गोविंदा ने जुहू में आयोजित इंडियन प्रिंसेस – 2014 के शानदार ग्रांड फिनाले में दोनों को विजेता का ताज पहनाया, तो उनकी आंखों में खुशी के आंसू छलक उठे।
इंडियन प्रिंसेस की फर्स्ट रनरअप रश्मि राजपूत और सेकेंड रनरअप अनुजा कश्यप तथा इंडियन प्रिंसेस इंटरनेशनल की फर्स्ट रनरअप सलोनी सावंत और सेकेंड रनरअप नीता मंडल को भी जूही और गोविंदा ने क्राउन पहनाया। इस नेशनल ब्यूटी कॉटेस्ट के आयोजक सुनील राणे ने इस मौके पर कहा कि इस आयोजन का असली उद्धेश्य भारतीय युवतियों की सौंदर्य प्रतिभा को निखारना है। जिससे हमारी युवतियां एक बेहतर भविष्य का निर्माण करके समाज में अपनी खास जगह बनाएं।
अथर्व एजुकेशन सोसायटी द्वारा वर्षा और सुनील राणे के कॉन्सेप्ट पर इंडियन प्रिंसेस ब्यूटी कंपीटिशन के ग्रांड फिनाले में फैशन, फिल्म, इंटरटेनमेंट, कॉर्पोरेट, आदि विभिन्न क्षेत्रों की कई जानी मानी हस्तियां विशेष रूप से उपस्थित थीं। इंडियन प्रिंसेस 2014 की जूरी में जूही चावला और गोविंदा के अलावा डॉ. अशोक शर्मा एवं लेस्ले लेविस भी प्रमुख थे।
ग्रांड फिनाले में रैंप पर सभी फाइनल प्रतियोगियों ने परफॉर्म किया और जैसे ही चांदनी शर्मा और नदीन माखनलाल के नाम की घोषणा हुई, तो पूरा जेवीपीडी ग्राउंड तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। इंडियन प्रिंसेस का यह पांचवा साल था।