सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान तो पाकिस्तान हिन्दुस्तान में भी हंगामा बरपा हुआ है.सरकार के इशारे पर पकिस्तान की मीडिया का एकसूत्रीय एजेंडा सर्जिकल स्ट्राइक को फर्जी साबित करना है और पाकिस्तानी मीडिया इस काम में दिलो जान से लगी हुई है.
लेकिन पाकिस्तान के अलावा भारत में भी कुछ नेता,पत्रकार और बुद्धिजीवियों का ऐसा वर्ग है जो अपनी राजनीति के चक्कर में सर्जिकल स्ट्राइक को फर्जी साबित करने पर जुटा है और इस संबंध में लगातार बयानबाजी हो रही है जिसे पाकिस्तान के चैनल हाथो हाथ ले अपने यहाँ चला रहे हैं.
लेकिन ऐसे लोगों के लिए उनका चहेता अखबार इंडियन एक्सप्रेस बुरी खबर लेकर आया है. इंडियन एक्सप्रेस ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से खबर दी है कि नियंत्रण रेखा के पार 29 सितंबर तड़के की गई कार्रवाई में मारे गए लोगों के शवों को ट्रक में भरकर ले जाया गया और बाद में गुप्त तरीके से दफनाया गया. उसके पहले जिहादियों के ठिकानों पर ज़बरदस्त गोलीबारी हुई थी. इंडियन एक्सप्रेस की खबर –
Surgical strikes: Bodies taken away on trucks, loud explosions, eyewitnesses give graphic details
Eyewitnesses living across the Line of Control (LoC) have provided The Indian Express with graphic accounts of last week’s Indian Army special forces strikes on jihadists’ staging posts, describing how bodies of those killed in clashes before dawn on September 29 were loaded onto trucks for secret burials. The eyewitnesses also described brief but intense fire engagements that destroyed makeshift buildings that housed jihadists before they left for the last stage of their journeys across the LoC.
Their accounts corroborate India’s claims that it carried out strikes against terror launch pads — a claim Pakistan has denied, saying, instead, that its military’s forward positions were targeted with small-arms and mortar fire.
पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक चटकाएं. http://indianexpress.com/article/india/india-news-india/pakistan-border-terror-camps-surgical-strikes-kashmir-loc-indian-army-jihadist-3065975/