विनीत कुमार
जम्मू -कश्मीर में आए भीषण बाढ़ और तबाही की खबर के मामले में आइबीएन 7 और न्यूज नेशन जैसे चैनलों की बेशर्मी अपने चरम पर है. लाखों की जान फंसी है लेकिन एक को वैष्णोदेवी यात्रा के चौथे दिन भी टल जाने का शोक है तो दूसरे को माता के दरबार में कुदरत का कहर की..जैसे माता के दरबार के अलावा जम्मू-कश्मीर किसी और का है ही नहीं.
(स्रोत-एफबी)









