एंकर सुशांत सिन्हा अब जल्द ही इंडिया न्यूज़ के स्क्रीन पर ये कहते नज़र आयेंगे कि मैं हूँ सुशांत सिन्हा और आप देख रहे हैं इंडिया न्यूज़. अभी एक हफ्ते पहले ही उन्होंने एनडीटीवी को अलविदा कहा था.यहाँ इनकी नियुक्ति सीनियर एंकर और डेपुटी एडिटर के तौर पर हुई है.
एनडीटीवी इंडिया से पहले सुशांत न्यूज़24 और लाइव इंडिया में काम कर चुके हैं.
10अक्टूबर को फेसबुक पर एनडीटीवी छोड़ने की खबर साझा करते हुए उन्होंने वायदा किया था कि नई पारी की जानकारी भी यहाँ साझा करेंगे. आज अपना वायदा पूरा करते हुए उन्होंने फेसबुक पर इंडिया न्यूज़ ज्वाइन करने की सूचना अपने चाहने वालों तक पहुंचाई. भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं.