भारतीय शूटर हिना सिद्धू ने जो कर दिखाया वो अपने देश की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी नहीं कर पायी थी. आपको याद ही होगा कि कुछ वक्त पहले जब सुषमा स्वराज ईरान के दौरे पर थी तब उन्होंने हिजाब पहना था और उसकी आलोचना भी हुई थी.
लेकिन भारतीय शूटर और मौजूदा चैम्पियन हिना सिद्धू ने तेहरान में होने वाली नौवीं एशियाई एयरगन शूटिंग चैंपियनशिप से अपना नाम वापस ले लिया है. क्योंकि वे हिजाब पहनकर शूटिंग चैम्पियनशिप में भाग नहीं लेना चाहती.दरअसल इस चैम्पियनशिप में हिजाब पहना अनिवार्य है इसीलिए उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया है.
हिना ने ट्वीट करते हुए लिखा – वे क्रांतिकारी नहीं है, लेकिन व्यक्तिगत रूप से उन्हें लगता है कि किसी खिलाड़ी के लिए हिजाब पहनना अनिवार्य करना खेल भावना के लिए ठीक नहीं है.सिद्धू ने कहा- आप अपने धर्म का पालन कीजिए, मुझे मेरा धर्म मानने दीजिए। अगर आप अपनी धार्मिक मान्यताओं को मुझे मानने के लिए विवश करेंगे तो मैं इस प्रतियोगिता में भाग नहीं लूंगी. हिना का ट्वीट –
हिना के इस साहसिक कदम पर पत्रकार संजय तिवारी लिखते हैं –
“जो हिम्मत सुषमा स्वराज न कर सकीं वह इस लड़की ने दिखा दी। शाबाश हिना सिद्धू। जाहिलपने का जवाब सिर्फ बहिष्कार होता है।”