आज चकाचौंध भरी दुनिया में सभी मीडिया हाउस टीआरपी और सर्कुलेशन के पीछे भाग रहे हैं.
इसका नतीजा यह हो रहा है कि कृषि-प्रधान देश में खेत और खेतिहर दबे हुए मुद्दे रह गए हैं.
ऐसे माहौल में नीलेश मिश्रा का साप्ताहिक दैनिक ‘गाँव कनेक्शन’ ग्रामीण भारत के लिए एक मसीहा है.
इस अखबार की कई खासीयत है.ये पूरा गाँव की जरूरतों पर आधारित है.इसमें खेतीबाड़ी से संबंधित अनेक जानकारियां होती हैं.
इसके अलावा स्वास्थ्य,सामाजिक मुद्दे,शिक्षा और ग्रामोत्थान संबंधी खबरें भी प्रकाशित की जाती हैं.
गाँवों में बेरोजगारी से लड़ने के लिए युवाओं को पत्रकारों व वितरकों का काम मिल रहा है.
यह अखबार लोगों को व्यवसायिक कामों के लिए प्रेरित कर रहा है.इसके लिए उन्हें फोटोग्राफी,पोलट्री व मछली पालन की जानकारी दे रहा है.
ग्रामीण भारत के विकास में ये अखबार जरूर मील का पत्थर साबित होगा.
(लेखक हंसराज कॉलेज के छात्र हैं. संपर्क : adarshsingh.aks@gmail.com)