कोरियाई गायक साइ के विश्वप्रसिद्ध गाने गंगनम स्टाइल ने हिट्स के मामले में यूट्यूब के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. यूट्यूब पर अपलोड इस वीडियो को इतने लोगों ने देखा कि यू्ट्यूब की गिनती ही खत्म हो गई. तकरीबन 215 करोड़ के बाद यूट्यूब का काउंटर बंद हो गया और यूट्यूब को नए तरीके से काउंटर सेट करना पड़ा. यूट्यूब की तरफ से आधिकारिक घोषणा में कहा गया कि हमने कभी नहीं सोचा था कि कोई वीडियो 32 बिट इंटिगर से ज्यादा बार देखा जाएगा. लेकिन अब गूगल के इंजीनियरों ने इसमें 64 बिट इंटिगर लगा दिया है. आप भी देखें यह वीडियो खास गंगनम स्टाइल में ….
नयी ख़बरें
सुमित अवस्थी ने NDTV से दिया इस्तीफा | Media Khabar
लगभग ढाई साल तक NDTV में कंसल्टिंग एडिटर की भूमिका निभाने के बाद वरिष्ठ टीवी पत्रकार सुमित अवस्थी ने चैनल से अलग होने का...








