कोरियाई गायक साइ के विश्वप्रसिद्ध गाने गंगनम स्टाइल ने हिट्स के मामले में यूट्यूब के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. यूट्यूब पर अपलोड इस वीडियो को इतने लोगों ने देखा कि यू्ट्यूब की गिनती ही खत्म हो गई. तकरीबन 215 करोड़ के बाद यूट्यूब का काउंटर बंद हो गया और यूट्यूब को नए तरीके से काउंटर सेट करना पड़ा. यूट्यूब की तरफ से आधिकारिक घोषणा में कहा गया कि हमने कभी नहीं सोचा था कि कोई वीडियो 32 बिट इंटिगर से ज्यादा बार देखा जाएगा. लेकिन अब गूगल के इंजीनियरों ने इसमें 64 बिट इंटिगर लगा दिया है. आप भी देखें यह वीडियो खास गंगनम स्टाइल में ….
नयी ख़बरें
टाइम्स नाऊ नवभारत पर चक्रव्यूह रचेंगे एंकर सुमित अवस्थी !
देश के अग्रणी न्यूज नेटवर्क्स में शामिल टाइम्स नेटवर्क ने अपने हिंदी चैनल टाइम्स नाउ नवभारत पर एक नए प्राइम-टाइम शो ‘ChakraView–with Sumit Awasthi’...









