टीवी चैनलों पर कल से एग्जिट पोल का बोलबाला है. चोटी के तमाम चैनलों ने सर्वे करने वाली एजेंसियों से गठबंधन कर एग्जिट पोल किया है और अब पांच राज्यों में हुए चुनावी परिणामों को लेकर संभावित परिणाम दिखाए जा रहे हैं. इन परिणामों में भाजपा को बढ़त मिलती दिखाई जा रही है. खासकर उ.प्र. में भाजपा की बढ़त को तमाम सर्वेक्षणों में दिखाया गया. हालाँकि सीटों को लेकर अलग-अलग सर्वेक्षणों में अंतर दिखायी देता है. न्यूज़24-चाणक्या और इंडिया टुडे-एक्सिस के सर्वेक्षण में उ.प्र. में भाजपा की सरकार स्पष्ट बहुमत से बन रही है जबकि बाकी के सर्वेक्षणों में भाजपा को सबसे बड़ी पार्टी के रूप में दिखाया गया है. उत्तराखंड में कई सर्वेक्षणों में कांटे की टक्कर दिखाई गयी है तो कई सर्वेक्षण भाजपा को स्पष्ट बहुमत की और जाते हुए दिखा रहे हैं. पंजाब में भाजपा के लिए आशा की कोई किरण नहीं दिखती. यहाँ सर्वेक्षणों में भी कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच कांटे की टक्कर है. वहीँ गोवा और मणिपुर में भाजपा को बढ़त दिखाई गई है.मिला-जुलाकर भाजपा के रंग में रंग गया है टीवी का एग्जिट पोल. लेकिन असली तस्वीर तो 11 मार्च को ही सामने आएगी जब वास्तविक चुनाव परिणाम सामने आएगा.
उत्तर प्रदेश का एग्ज़िट पोलः
सर्वे बीजेपी एसपी+ बीएसपी अन्य
C-वोटर 161 141 87 14
ABP न्यूज़ 164-176 156-169 60-72 2-6
इंडिया टुडे 251-279 88-112 28-42 6-16
टुडेज चाणक्य 285 88 27 3
न्यूज एक्स 185 120 90 8