डीडी न्यूज में सुधीर चौधरी की एंट्री के बाद चैनल के लोकप्रिय और पुराने एंकर ‘अशोक श्रीवास्तव’ गायब हैं। उनके शो ‘दो टूक’ का भी कोई अता-पता नहीं है। दर्शक बेचैन हैं लेकिन दूरदर्शन न्यूज की तरफ से कोई सूचना ही नहीं आ रही कि शो कब से और कितने बजे आएगा?
सूत्रों के अनुसार डीडी न्यूज उनके शो के लिए स्लॉट तो दे रही है, लेकिन उसका टाइम शो के एंकर अशोक श्रीवास्तव को पसंद नहीं है। सूत्रों की माने तो डीडी न्यूज दो टूक कार्यक्रम को शाम 5 से 6 या उसके आसपास के टाइम का स्लॉट देना चाहती है जो अशोक श्रीवास्तव को पसंद नहीं है। इसी रस्साकशी में कार्यक्रम अधर में लटका हुआ है और उससे संबंधित कोई भी घोषणा नहीं हो रही है।
हालांकि सोशल मीडिया पर जिस तरह से दो टूक और अशोक श्रीवास्तव के पक्ष में कमेंट आ रहे हैं उससे यही लगता है कि डीडी न्यूज को जल्द से जल्द इस कार्यक्रम को दुबारा शुरू करना चाहिए ताकि इस शो के समर्पित दर्शक इसे देख पाएं।
#AshokShrivastav #DDNews #DoTook #SudhirChaudhary #MediaNews #TVJournalism #MediaKhabar #AnchorPolitics #NewsChannelUpdates #AshokVsSudhir