चुनाव को देखते हुए दूरदर्शन में भी तैयारियां जोर – शोर से हो रही है. इन्हीं तैयारियों के मद्देनज़र दूरदर्शन चार नए हिंदी चैनल लाने जा रहा है. ये चार नए चैनल चार हिंदी भाषी राज्यों बिहार, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश और राजस्थान पर केंद्रित होंगे.
केंद्रीय सूचना मंत्री मनीष तिवारी ने गुरुवार को बताया कि इन चैनलों को शुरू करने के लिए दूरदर्शन पिछले कुछ महीनों से जुटा है और जल्द ही इस संबंध में आधिकारिक घोषणाएं होंगी. फिलहाल इन राज्यों में दूरदर्शन चार-चार घंटे के स्थानीय कार्यक्रमों का प्रसारण करता रहा है. लेकिन अब चार घंटों के प्रसारण को 24 घंटों के प्रसारण में तब्दील किया जाएगा. दूरदर्शन की स्थानीय भाषा और स्थानीय खबर को तरजीह देने की यह एक कोशिश होगी.
मीडिया और राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि सरकार का ये कदम लोकसभा चुनावों के मद्देनज़र है और दूरदर्शन के माध्यम से सरकार अपने लिए माहौल बनाने की कोशिश करेगी.
पीटीआई के रिपोर्टके मुताबिक डीडी – बिहार और डीडी मध्यप्रदेश का टेलीकास्ट शुरू भी होचुका है जबकि बाकी के दो चैनलों का प्रसारण महीने भर के अंदर शुरू हो जायेगा.
वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी ने चैनलों के लॉन्चिंग के समय को लेकर सवाल उठाया है.