दारेन शाहिदी लंबे समय से टेलीविजन पत्रकारिता में सक्रिय हैं. अपने करियर में उन्होंने बीबीसी,एनडीटीवी, स्टार न्यूज़, ईसपीएन , स्टार स्पोर्ट्स और IBN7 के साथ काम किया है. वे मूलतः गया (बिहार) के रहने वाले हैं और नाटक व थियेटर से भी उनका गहरा जुड़ाव रहा है. एनएसडी के साथ भी पूर्व में जुडे थे. नयी पारी के लिए उन्हें शुभकामनाएं.