प्रियभांशु रंजन
कल से कुछ लोग सोशल साइट्स पर एक वीडियो शेयर कर रहे है। वीडियो में अरविंद केजरीवाल को ‘आजतक’ न्यूज़ चैनल के सीनियर जर्नलिस्ट पुण्य प्रसून वाजपेयी से बात करते दिखाया जा रहा है।
आरोप है कि केजरीवाल और पुण्य प्रसून के बीच सेटिंग हो रही है कि इंटरव्यू का कौन सा हिस्सा कितना दिखाना है। जिस इंटरव्यू के बारे में बात हो रही है मैंने वो इंटरव्यू भी देखा था और सोशल साइट्स पर शेयर किए जा रहे वीडियो को भी देखा। यदि आप जर्नलिस्ट हैं और कभी किसी का इंटरव्यू किया है तो आपने महसूस किया होगा कि इंटरव्यू के बाद जर्नलिस्ट और सब्जेक्ट (यानि आप जिसका इंटरव्यू कर रहे हैं) के बीच थोड़ी-बहुत इनफॉर्मल बातचीत होती है। जिस वीडियो पर हायतौबा मचाई जा रही है, उसमे भी बस यही बात है।
हाँ, यदि यही बातचीत इंटरव्यू से पहले होती और केजरीवाल पुण्य प्रसून से ये कहते कि आपस फलां सवाल करिएगा और मैं फलां जवाब दूंगा तो लोगों के शक़, उनके ऐतराज़ को वाज़िब ठहराया जाता।
वैसे बेबाकी से कहा जाए तो वीडियो किसी ओछी मानसिकता वाले शख्स ने लीक की है। वीडियो दरअसल रॉ फुटेज का हिस्सा है। वीडियो जारी करने का मकसद दरअसल ‘अाजतक’, पुण्य प्रसून वाजपेयी और अरविंद केजरीवाल को बदनाम करना है। लोग ‘अाजतक’, पुण्य प्रसून वाजपेयी और अरविंद केजरीवाल को बदनाम क्यूँ करना चाहेंगे, ये मुझे बताने कि ज़रूरत नहीं है। आप समझदार हैं !!!
(स्रोत-एफबी)
This writer Rajan needs to appreciated, he did not behave like sheep , he uses his mind.