रायपुर । सृजनगाथा डॉट कॉम के आमंत्रण पर छत्तीसगढ़ के 10 वरिष्ठ पत्रकार पड़ोसी देश श्रीलंका में तमिलों, भारतीय और बौद्ध संस्कृति सहित श्रीलंकन मीडिया के अध्ययन-यात्रा के लिए श्रीलंका जायेंगे । ये पत्रकार श्रीलंका में आगामी 18 जनवरी से 23 जनवरी तक रामायण कालीन ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व के स्थलों का भी पर्यवेक्षण करेंगे । अध्ययन-यात्रा में ये सभी पत्रकार कोलंबो, नुआरा आलिया, कैंडी, पैरादेनिया युनिवर्सिटी, सीता वाटिका, पीन्नावाला, आदि स्थलों पर जायेंगे । वे वहाँ इस दरमियान ये सभी पत्रकार छत्तीसगढ़ राज्य की प्रथम वेब पत्रिका द्वारा कैंडी में 20 जनवरी को आयोजित 8 वीं अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन में सहभागिता रेखांकित कर ‘हिंदी : स्वप्न और संकट विषय’ पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में हिंदी पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं पर अपना शोध आलेख भी पढ़ेंगे । ये पत्रकार हैं संदीप तिवारी, प्रधान संपादक दैनिक भारत भास्कर, अहफ़ाज़ रशीद, महासचिव छत्तीसगढ़ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एशोशियेसन,राजेश मिश्रा, रिपोर्टर, आईबीसी 24 न्यूज़, आर. के. गांधी रिपोर्टर, साधना न्यूज़, बजरंग केडिया, पूर्व प्रबंध संपादक, नवभारत, प्रवीण गोधेजा, ग्रांड न्यूज़, कुमेश जैन, ब्यूरो चीफ, दैनिक प्रातः इंडिया, दीपक पाचपोर, संपादक, छत्तीसगढ़ साक्षात्कार, जयप्रकाश मानस, संपादक, सृजन गाथा डॉट कॉम, आशीष मिश्रा संपादक सेंट्रल न्यूज़ ऑफ़ इंडिया डॉट कॉम ।
नयी ख़बरें
टेलीविजन पत्रकार अभिषेक उपाध्याय की किताब यूपी टू यूक्रेन
टेलीविजन पत्रकार अभिषेक उपाध्याय रचनात्मक है और यही वजह है कि रिपोर्टिंग के साथ-साथ वे लिखते-पढ़ते भी रहते हैं।
इसी रचनात्मकता को शब्दों में...