सुरेश त्रिपाठी
पिछले दो दिन से लगभग सभी टीवी न्यूज चैनल्स पर 26/11 को मुंबई में करीब 200 निर्दोष लोगों का हत्यारा अपराधी दाउद इब्राहीम छाया हुआ है। समझ में नहीं आता कि ये न्यूज चैनल आखिर इस भगोड़े अपराधी को इतनी ज्यादा ‘इज्जत’ क्यों दे रहे हैं? और ये अपनी इस ‘अपराधिक पब्लिसिटी’ के जरिए आखिर जनता को क्या संदेश देना चाहते हैं?
अपराधी लोग तो यही चाहते हैं कि घर बैठे उनकी दहशत बनी रहे। उनकी यह मुराद बुढ़बक टाइप के ये टीवी जर्नलिस्ट बखूबी पूरी कर रहे हैं। दाउद, शकील, छोटा राजन, रवि पुजारी आदि जैसे तमाम अपराधियों को तथाकथित “डाॅन” बनाने में मीडिया की बहुत बड़ी भूमिका रही है। यही तो मीडिया का दिमागी-दिवालियापन (दुर्भाग्य) और अपराधियों का सौभाग्य है।
@fb