ऑस्ट्रेलिया के चैनल 10 ने अपने क्वीज़ शो फ़ैमिली फ़्यूड में बुधवार को एपिसोड में पूछे गए दो सवालों के लिए माफ़ी मांगी है. बहुत से दर्शकों ने इसे लैंगिक भेदभाव वाला माना था.बुधवार को प्रसारित इस कार्यक्रम के एपिसोड का नाम था ‘फ़ैमिली फ़ार्चून इन यूके’. इसके प्रसारण के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई.
बुधवार के एपिसोड में प्रस्तुतकर्ता ग्रांट डेनयेर ने प्रतियोगियों से उन कामों को बताने को कहा जिन्हें लोग महिलाओं का काम समझते हैं.इसके जबाव में प्रतिभागियों ने खाना बनाने, नर्सिंग, बाल काटने, घरेलू काम, बर्तन धोने, रिसेप्शनिस्ट और कपड़े धोने जैसे काम बताए.
चैनल ने कहा है कि सवालों के जवाब सभी ऑस्ट्रेलिया वासियों का प्रतिनिधित्व नहीं करते थे.
कार्यक्रम में दो परिवारों को एक सवाल पर सौ लोगों की ओर से दिए गए जवाब में से सबसे अधिक दिए गए जवाब का अनुमान लगाना होता है.
(बीबीसी हिंदी से साभार)