-प्रकाश गोविन्द
बहुत अरसे बाद एक ऐसा विज्ञापन देखा जिसने अंतर्मन को छू लिया ! बेनानी सीमेंट के इस विज्ञापन में कोई तड़क-भड़क नहीं है, बस बिग बी द्वारा सीधा सादा सा उदबोधन है. लेकिन कुछ शब्दों के भाव और कुछ अमिताभ की जादुई आवाज़ ने इस विज्ञापन को बहुत सुन्दर बना दिया !
माँ-बाप कहीं नहीं जाते
बस ऐसा लगता है कि वो चले गए पर वो जाते नहीं
कभी वो आपके होठों से मुस्कुराते हैं
तो कभी वो आपके चलने के अंदाज में झलक जाते हैं
कभी वो आपके बेटे की नाक में दिख जाते हैं
और नहीं तो कभी वो आपके बेटे की बेटी की आँखों में छुप जाते हैं
कभी वो आपको चौंका देते हैं
आपकी ही जुबान से निकली किसी बात पे … जो उन्होंने बोली थी
वो उन लोरियों में हैं जो आपको याद भी नहीं
वो उस हिचकिचाहट में है, जो आप झूठ बोलते समय महसूस करते हैं
कभी सोचा है कि आप बैठे-बैठे पैर क्यूँ हिलाते हैं
गुल्लू, बबलू, पिंकी जो भी आपका प्यार का नाम है उसमें
किसी तस्वीर में
किसी तारीख में
आपके अन्दर की आग में
गौर से देखिये
एक बहुत लम्बी लड़ी है बहुत पुरानी
जिसकी आप एक कड़ी हैं
वो आपके पहले थे और आपके बाद भी रहेंगे
क्योंकि माँ-बाप कहीं जाते नहीं
वो यहीं रहते हैं … सदियों के लिए
(फेसबुक से साभार)