भास्कर समूह के संस्थापक स्वर्गीय द्वारका प्रसाद अग्रवाल की आज 21वीं पुण्यतिथि है। इस मौके पर देशभर में भास्कर न्यूज के दफ्तरों में उन्हे श्रद्धांजलि दी गई। नोएडा स्थित भास्कर न्यूज के हैड ऑफिस में भी श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में भास्कर न्यूज चैनल के एक्जिक्यूटिव एडिटर समीर अब्बास और सीएफओ नीरज भारद्वाज ने श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस कार्यक्रम में दफ्तर में मौजूद पत्रकार और दूसरे कर्मचारियों ने उनके दिखाये रास्ते को याद किया। भास्कर न्यूज के एडिटर इन चीफ और मैनेजिंग डायरेक्टर राहुल मित्तल ने जयपुर स्थित भास्कर न्यूज के दफ्तर में डी पी अग्रवाल की तस्वीर पर फूल चढ़ाकर नमन किया।
मीडिया और समाज को नई दिशा दिखाने वाले स्वर्गीय द्वारका प्रसाद अग्रवाल ने 1958 में ‘दैनिक भास्कर’ अखबार की नींव रखी थी। एक सोच थी, लगन थी, बदलते समाज को सही रास्ता दिखाने की। यही वजह है कि ‘दैनिक भास्कर’ ने तब जिस राजनीति और समाजिक रास्ते पर चलने का फैसला किया, वो उस पर आज तक कायम है, ये स्वर्गीय डी पी अग्रवाल की सोच का ही नतीजा है कि आज ‘दैनिक भास्कर’ देशभर में नए आयाम हासिल कर रहा है। श्री केशव देव अग्रवाल के बेटे स्वर्गीय द्वारका प्रसाद अग्रवाल की सोच का कारवां को उनकी बेटी श्रीमती हेमलता अग्रवाल ने आगे बढ़ाया है। भास्कर ने अब प्रिंट के बाद इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में भी कदम रख दिया है। ‘भास्कर न्यूज’ डीपी अग्रवाल पब्लिकेशन प्राइवेट लिमिटेड का पहला हिन्दी न्यूज चैनल होगा। ये स्वर्गीय द्वारका प्रसाद अग्रवाल के सपनों को सच करने और उनके बताये रास्ते में चलने जरिया होगा, जिसका लक्ष्य है इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में लोगों के भरोसे को मजबूत करना। इसके लिए ‘भास्कर न्यूज’ बिना डर और पक्षपात के खबरों को प्रसारित करेगा।
“इस बेनूर रंगत को रौशन कर दिया, अंधेरों में तूने उजाला भर दिया
ये एहसान है जमाने पर तेरा, इक दिये को तूने सूरज कर दिया”