बीबीसी के चार सबसे ज्यादा सैलरी वाले पत्रकार अब कम सैलरी पर काम करने के लिए तैयार हो गए हैं। दरअसल पिछले साल एक महिला पत्रकार ने भेदभाव का आरोप लगाते हुए इस्तीफा दे दिया था कि महिला पत्रकारों को पुरुषों की अपेक्षा कम सैलरी दी जाती है।बीबीसी की एडिटर कैरी ने इसी वजह से इस्तीफा दे दिया था।
जिन पत्रकारों ने अपनी सैलरी कम करने पर हामी भरी है वे हैं वाई ब्रॉडकास्टर जर्मी विन और जॉन हमफ्रीज़, न्यूज़ एंकर हुव इडवर्ड्स और उत्तरी अमेरिका के एडिटर जॉन सॉपेल।