बिहार के छपरा के कशिश न्यूज़ संवाददाता ‘आशुतोष श्रीवास्तव’ को बेहतर रिपोर्टिंग के लिए बेस्ट रिपोर्टर का अवार्ड मिला. दिल्ली में इंडियन मीडिया वेल्फेयर एसोसिएशन(इम्वा) द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भारत की अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री नजमा हेपतुल्लाह ने ये अवार्ड उन्हें दिया. उन्हें ये अवार्ड छपरा में हुए 2013 में मिड-डे मिल में हुई गडबड़ी के खुलासे पर मिला.गौरतलब है कि इस हादसे में 23 बच्चों की मौत हुई थी.
आशुतोष के अलावा कई और पत्रकारों को भी ‘इम्वा’ द्वारा सम्मानित किया गया.यह प्रोग्राम दिल्ली के मावलंकर ऑडिटोरियम में कराया गया. कार्यक्रम में भारत की अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री नजमा हेपतुल्लाह मुख्य अतिथि के रुप में आई थी.उन्होंने पत्रकारों के लिए संसद में आवाज़ उठाने की भी बात की. साथ ही कहा कि पत्रकार ही देश की ताकत हैं, पत्रकारों को पूरा हक मिलना चाहिए.