नयी फ़िल्में आती है तो न्यूज़ चैनलों पर उसका प्रचार भी होता है. शाहरुख, सलमान और आमिर की फिल्म हो तो उसे और तवज्जो मिलती है. एंकर भी सज – धज कर और नए गेटअप में कुछ ऐसे आकर कलाकारों का इंटरव्यू लेते हैं कि एकबारगी लगता है कि कहीं वे भी तो फिल्म के किरदार नहीं.
चेन्नई एक्सप्रेस फिल्म आयी तो आजतक के स्टूडियो में कुछ ऐसा ही नज़ारा था. इंटरव्यू लेती एंकर चारुल दक्षिण भारतीय वेश – भूषा में थी और लगातार भ्रम पैदा कर रही थी कि वे भी चेन्नई एक्सप्रेस की टीम का मानो हिस्सा हो.
लेकिन हम सब जानते हैं कि वे चेन्नई एक्सप्रेस की नहीं बल्कि आजतक एक्सप्रेस की टीम का हिस्सा है. लेकिन नए दर्शक एकबारगी जरूर हडबडा गए होंगे कि एंकर चारुल मल्लिक आजतक एक्सप्रेस या चेन्नई एक्सप्रेस ?
वैसे चारुल ने अच्छा इंटरव्यू लिया और पूरे समय तक दर्शकों को बांधे रखा.
(दर्शक की नज़र से…)