ई-कॉमर्स का ज़माना है.प्रतिद्वंदिता जबर्दस्त है.इसलिए एक – दूसरे कंपनी को मात देने के चक्कर में नए – नए प्रोडक्ट लॉन्च किए जा रहे है. लेकिन कभी-कभी यह सब महंगा भी पड़ जाता है और कंपनी व्यवसाय करने की बजाए विवादों में घिर जाती है. ई-कॉमर्स वेबसाईट अमेजन डॉट कॉम के साथ ऐसा ही हुआ जब उसने हिंदू देवी-देवता वाले प्रिंटेड लेगिंग को ऑनलाइन बिक्री के लिए उतारा.लेकिन भारी विरोध की वजह से अमेजन को इस लेगिंग से तौबा करनी पड़ी. देखिए आखिर क्या था इस लेगिंग में –
नयी ख़बरें
टेलीविजन पत्रकार अभिषेक उपाध्याय की किताब यूपी टू यूक्रेन
टेलीविजन पत्रकार अभिषेक उपाध्याय रचनात्मक है और यही वजह है कि रिपोर्टिंग के साथ-साथ वे लिखते-पढ़ते भी रहते हैं।
इसी रचनात्मकता को शब्दों में...