जाने-माने युवा कवि, लेखक और टीवी पत्रकार आलोक श्रीवास्तव को साल 2014 के ‘राष्ट्रीय दुष्यंत कुमार अलंकरण’ से सम्मानित किया जाएगा.
दुष्यंत कुमार स्मारक पाण्डुलिपि संग्रहालय, भोपाल की ओर से हर साल दिए जाने वाले इस प्रतिष्ठित अलंकरण की घोषणा 17 मार्च को भोपाल में की गई. साल 1998 में राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित यह अलंकरण पहली बार दुष्यंत के ही तेवर के शायर अदम गोंडवी को दिया गया था.
तब से अब तक अनेक ख्यातनाम साहित्यकारों को यह प्रतिष्ठित अलंकरण दिया जा चुका है, जिनमें डॉ. ज्ञान चतुर्वेदी, लीलाधर मंडलोई, निदा फाज़ली, अशोक चक्रधर, चित्रा मुद्गल, राजेश जोशी, मृणाल पाण्डेय और मृदुला गर्ग के नाम प्रमुख हैं. ‘राष्ट्रीय दुष्यंत कुमार अलंकरण’ पाने वालों में आलोक श्रीवास्तव सबसे कम उम्र के रचनाकार हैं.
(स्रोत-दुष्यन्त कुमार स्मारक पाण्डुलिपि संग्रहालय, भोपाल)