आलोक कुमार के नेतृत्व में ही लाइव इंडिया की वेब टीम लॉन्च हुई थी और उसके पहले सहारा की वेबसाइट को भी उन्होंने नया रंग,रूप और तेवर देने में अहम भूमिका निभाई थी. लाइव इंडिया और सहारा के पहले वे बीबीसी जैसे प्रतिष्ठित संस्थान को भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं.
उम्मीद है कि आलोक के नेटवर्क 18 में जाने से उसकी वेब टीम और मजबूत होगी. गौरतलब है कि नेटवर्क 18 क्षेत्रीय वेबपोर्टलों पर भी खासा ध्यान दे रहा है. आलोक कुमार को नयी पारी के लिए शुभकामनायें.