सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने पांच भारतीय भाषाओं में समाचार एसएमएस सेवा शुरू की
सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने आज पांच भारतीय भाषाओं हिंदी, मराठी, संस्कृत, डोगरी और नेपाली में ऑल इंडिया रेडियो (एआईआर) के समाचार सेवा डिवीजन की मुफ्त समाचार एसएमएस सेवा शुरू की। इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि एसएमएस सेवा का मुख्य उद्देश्य ग्राहकों को उनकी पसंदीदा भाषा में महत्वपूर्ण खबरें उनके मोबाइल फोन पर उपलब्ध कराना है। उन्होंने सुझाव दिया कि एआईआर को एसएमएस सेवा के जरिए अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में भी समाचार मुहैया कराने पर अपना ध्यान केंद्रित करना चाहिए और समाचार पत्रों एवं दूरदर्शन न्यूज के जरिए अपनी सेवा के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए एक अभियान शुरू करना चाहिए। इससे समाज के एक बड़े तबके को वास्तविक समय पर खबरें मिल सकेंगी।
प्रधानमंत्री द्वारा ”डिजिटल इंडिया” पर पेश किए गए विजन का जिक्र करते हुए जावडेकर ने कहा कि ऑल इंडिया रेडियो द्वारा आज शुरू की गई एसएमएस सेवा में ”कम्यूनिकेटिंग इंडिया” का एक महत्वपूर्ण अवयव भी समाहित है। कम्यूनिकेटिंग इंडिया एक खास अवयव था जिसका मुख्य उद्देश्य सभी प्लेटफॉर्मों के जरिए लोगों को उच्च गुणवत्ता वाली सूचनाएं मुहैया कराना था।
डिजिटल इंडिया का जिक्र करते हुए जावडेकर ने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है और इसका उद्देश्य लोगों को डिजिटल तरीके से आपस में संवाद करने की सहूलियत उपलब्ध कराना है।
इससे पहले एआईआर ने पिछले साल 09 सितम्बर को अंग्रेजी में एसएमएस सेवा शुरू की थी ताकि इससे ग्राहकों को मोबाइल सेट पर मुफ्त में एआईआर समाचार सुलभ हो सकें, जिसका आंकड़ा पहले ही तीन लाख से ज्यादा ग्राहकों के स्तर को छू गया है।