पसीना आने की कई वजह हो सकती है.लेकिन यदि किसी बड़े पत्रकार को बहस या इंटरव्यू के दौरान पसीना आ जाए तो उसका एक ही मतलब निकाला जाता है कि सामने वाले ने अपने जवाब से इंटरव्यू लेने वाले पत्रकार को लाजवाब कर दिया. देश के जाने-माने पत्रकार और इंडिया टीवी के मैनेजिंग एडिटर अजित अंजुम के साथ भी ऐसा ही हुआ,जब उन्होंने उ.प्र.चुनाव के मद्देनज़र भारतीय जनता पार्टी के नेता योगी आदित्यनाथ से इंडिया टीवी चुनाव मंच के अखाड़े में बातचीत की.हालाँकि यहाँ मामला कुछ वैसा नहीं था. अजीत अंजुम ने यूपी के संदर्भ में योगी आदित्यनाथ से कड़े सवाल किये और उन्होंने भी अपने चिरपरिचित अंदाज़ में सवालों के जवाब दिए.कुल मिलाकर टक्कर बराबरी की थी.
लेकिन बहस के दौरान अजीत अंजुम पसीना पोछते नज़र आए. फिर क्या था अच्छा इंटरव्यू लेने के बावजूद सोशल मीडिया में इसे लेकर बातचीत शुरू हो गयी. कुछ ने हास्य-विनोद में कहा तो कई इसका कुछ और ही मतलब निकालने लग गए. इसी संदर्भ में फेसबुक पर इंटरव्यू की तस्वीर शेयर करते हुए पत्रकार पुष्कर पुष्प ने टिप्पणी की –
इंडिया टीवी के मैनेजिंग एडिटर अजीत अंजुम आज योगी आदित्यनाथ से सवाल पूछते हुए पसीना भी पोछ रहे थे।।सवाल तो उन्होंने अपने अंदाज में सारे ही पूछ लिए।।तीखे।।फिर वसंत में माथे पर पसीना !! (एक दर्शक)
इसपर अजीत अंजुम ने पसीने की असली वजह बताते हुए लिखी –
पुष्कर , चेहरे पर दर्जनों लाइट की वजह से पसीना था … जवाब से मुझे पसीना नहीं आता दोस्त…
मेरे चेहरे पर दर्जनों लाइटें थी और मैंने कोट पहन रखा था …मुझे गर्मी थोड़ी ज़्यादा लगती भी है …बस इतनी सी बात है . जब मैं स्टूडियो में भी होता हूँ तो हर ब्रेक में रूमाल से पसीने पोछता हूँ …
देखिए पूरा इंटरव्यू –