‘आम’ दर्शक
समय का पहिया कब किस दिशा में घूमे ये कहना मुश्किल है। कल तक नेताओं को अपने तेज-तर्रार सवालों से घेरने वाले पूर्व पत्रकार और अब आम आदमी पार्टी के नेता आशुतोष का राजनीति में शनिवार को पहला दिन था और इसी दिन टेलीविजन के कार्यक्रमों में वे नेता की भूमिका में दिखाई भी दिए।
शनिवार को न्यूज 24 के प्राइम टाइम के शो में कांग्रेस के अखिलेश प्रताप सिंह और बीजेपी के सुधांशु मित्तल के साथ अजीत अंजुम के सामने थे, उनके पुराने पत्रकार मित्र और राजनीति में दस्तक दे चुके आम आदमी पार्टी के नेता आशुतोष। आशुतोष किसी मंजे हुए नेता की तरह सवालों के जवाब दे रहे थे तो अजीत अंजुम ने भी अपना पत्रकारिता धर्म निभाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी।
पत्रकारिता छोड़ राजनीति में आने के बाद आशुतोष के संदर्भ में ये कहा जा रहा है कि वे पिछले कई वर्षों से अन्ना और केजरीवाल के आंदोलन की हवा बनाने और बाद में आम आदमी पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने में जुटे रहे। इस संदर्भ में अजीत अंजुम ने आशुतोष पर पत्रकारीय नैतिकता को लेकर कई तीखे सवाल किए। साथ ही, सुधांशु मित्तल और अखिलेश प्रताप को भी ये मौका दिया कि वे आशुतोष से सवाल कर सकें।
सुधांशु मित्तल ने दावा किया कि आशुतोष दिल्ली में लोकसभा चुनाव लड़ने की शर्त पर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं। सुधांशु और अखिलेश के सवालों के जवाब में आशुतोष एक घाघ नेता की दोहराते रहे कि चुनाव लड़ना उनकी प्राथमिकता नहीं है। इस बीच जब अजीत अंजुम ने आशुतोष के बोलने के क्रम में कुछ कहना चाहा तो कभी एंकर रहे आशुतोष ने कहा कि दरअसल एंकरों के साथ समस्या ये है कि वे किसी कों कुछ बोलने ही नहीं देते हैं और बीच में बात काट देते हैं। साथ ही, उन्होंने कहा कि दरअसल पत्रकार बहुत जल्दबाजी में निष्कर्ष पर पहुंच जाते हैं।
कार्यक्रम खत्म करते हुए जब अजीत अंजुम ने कहा कि आशुतोष शायद कहना चाह रहे हैं कि वे चुनाव नहीं लड़ेंगे, तो तपाक से आशुतोष ने कहा कि आप एक चैनल के मैनेजिंग एडिटर है और आप मेरे बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रहे हैं। साथ ही, आशुतोष ने एक बार फिर कहा कि मैंने कहा है कि चुनाव लड़ना मेरी प्राथमिकता नहीं है। जाहिर है, आशुतोष ने चुनाव लड़ने के सारे विकल्प खुले रखे हैं। (दर्शक की नज़र से)
अजीत अंजुम की अदालत में आशुतोष : वीडियो