नेता गलथेथरी में अव्वल होते हैं. गाल बजाते हैं और आगे निकल जाते हैं. पीछे क्या कहा उसे भूल जाते हैं. हद तो तब करते हैं जब कई बार टेलीविजन पर अपनी कही बात को ही झूठलाने लगते हैं कि नहीं ऐसा मैंने कभी नहीं कहा था. सबूत दिखाइए.
न्यूज़ २४ के शो ‘सबसे बड़ा सवाल’ में भी ऐसा ही हुआ. शो के होस्ट अजीत अंजुम ने जब शाहिद सिद्दीकी से सवाल पूछते हुए, उन्हें उनके उस बयान की याद दिलाई जिसमें उन्होंने कहा था कि बीजेपी के चुनेंदा उम्मीदवार को मुसलमान वोट करें. घबराने – शर्माने की जरूरत नहीं.
अजीत अंजुम के इतना कहते ही शाहिद सिद्दीकी नाराज हो गए और सिरे से अपने इस बात को ख़ारिज कर दिया. उन्होंने ऐसा कोई बयान दिया भी है. ऊपर से चुनौती देने के अंदाज में कह दिया कि ऐसा कोई बयान यदि उन्होंने दिया है तो उसे दिखाया जाए.
अजीत अंजुम ने उनकी इस चुनौती को स्वीकार करते हुए, शाहिद सिद्दीकी को एएनआई को दिया उनका बयान सुना दिया. फिर क्या था शाहिद सिद्दीकी बगल झाँकने लगे और उल-जुलूल तर्क देने लगे. देखिए आठ मिनट का यह वीडियो :