बरातियों का स्वागत कैसा करना चाहिए, एमडीएच मसाले के ताउजी के बाद आज एबीपी न्यूज के एंकरों से सीखा. जिस अंदाज में पैनलिस्ट सीढ़ियों से उतरकर लाल कालीन पर उतर रहे थे, ऐसा लग रहा था कि चैनल के एंकर लड़कीवाले हैं और हाथ मिलाने के बाद उनके ऐसे खुसुर-पुसुर कर रहे थे जैसे पूछ रहे हैं समधी मिलावा यहीं होगा क्या ?
आज आपने एबीपी न्यूज पर पैनलिस्ट के उतारे जाने का अंदाज नहीं देखा तो समझिए न्यूज चैनल की “दिलवाले दुल्हनिया मिस कर गए.”
दूसरी तरफ रंगों का जो चयन किया गया था, उससे साफ झलक रहा था, परिचर्चा के लिए नहीं उत्सव मनाने के लिए बुलाया गया है. हम ये बिल्कुल नहीं कह रहे कि पैनलिस्टों में ये उत्साह दिखा लेकिन ये जरूर है कि स्क्रीन पर पीले रंग के पोशाक हावी रहे, मरून के साथ सफेद जो कि शादी-ब्याह का कॉमन रंग है.