भारतीय समाचार चैनलों पर कोहिनूर हीरा एक बार फिर चर्चा में है. हालाँकि सरकार कह चुकी है कि कोहिनूर हीरा भारत वापस नहीं लाया जा सकता. लेकिन इसके बावजूद हिंदी समाचार चैनल मानने के लिए तैयार नहीं और एक तरह चैनल के संपादकों ने मुहिम छेड़ दी है. सबसे तेज चैनल आजतक तो इस कदर परेशान है कि पूछिए मत.
कोहिनूर को लेकर आजतक की बैचेनी कुछ ऐसी है कि हीरा आने के बाद जैसे आजतक के मुकुट पर लग जाएगा.
आजतक की चिंता है कि कैसे लौटेगा भारत की शान कोहिनूर!
वह सवाल उठाता है कि कैसे लौटेगा भारत की शान?
लेकिन एक सवाल आजतक से भी पूछा जाना चाहिए कि कोहिनूर के लौटने या न लौटने से देश की सामजिक या आर्थिक स्थिति में क्या बदलाव आ जाएगा? काश ऐसी ही चिंता उसे गरीबी, अशिक्षा, असमानता आदि विषयों पर भी होती.
खबर कीजिये, तमाशा बंद कीजिये.
मीडिया खबर के लिए सार्थक की रिपोर्ट.