देश का नंबर वन न्यूज चैनल होने का दावा करने वाले आज तक चैनल पर आज सुबह से ही यूपी के कुण्डा में हुए सीओ के कत्ल की कहानी जोश – फरोश के साथ चलाई जा रही हैं. मगर सुबह से ही एक बड़ी गलती चैनल द्वारा बार – बार दोहराई जा रही हैं।
चैनल पर सुबह से ही मृतक सीओ की पत्नी की लिखित शिकायत जो उसके द्वारा पुलिस को दी गई हैं पढ कर व ग्राफिक्स की सहायता से दिखाया जा रहा है जिसमें चैनल की एंकर द्वारा भी बार बार यह दोहराया जा रहा हैं कि शिकायत 3 फरवरी 2013 को की गई है जबकि यह पूरा वाकया 2 मार्च को हुआ.
जिसके बाद मृतक की पत्नी ने 3 मार्च को पुलिस में लिखित रूप में शिकायत दर्ज करवाई हैं।
ऐसे संवेदनशील मुद्दे पर खबर दिखाने से पहले एक बड़ा चैनल होने के नाते आजतक की जिम्मेवारी बनती हैं कि पहले जांच कर ही उसे टेलीकास्ट किया जाये जिससे आमजन में विश्वसनीयता बनी रहे।
पीयूष राठी – पत्रकार,राजस्थान
मूलतः केकड़ी निवासी