देहरादून. राज्यपाल डॉ. अजीज कुरैशी ने प्रदेश में संस्कृत को बढ़ावा देने के लिए राज्य में 24 घंटे का संस्कृत चैनल खोलने का सुझाव सरकार को दिया और सरकार इस सुझाव पर गंभीरता से विचार कर रही है। पब्लिक पाइवेट पार्टनरशिप के तहत इसको लॉन्च करने का रोडमैप तैयार किया जा रहा है। संस्कृत भाषा को भारतीय संस्कृति की आत्मा बताने वाले राज्यपाल अजीज कुरैशी का यह ड्रीम प्रोजक्ट है।
सूत्रों के अनुसार संस्कृत विश्वविद्यालय हरिद्वार इस चैनल का कंटेंट तैयार करने में मदद करेगा। इस चैनल से चारधामों की प्रातःकालीन और सांध्यकालीन पूजा और आरती का लाइव प्रसारण होगा। इसके अलावा तीर्थनगरी वाराणसी में गंगा की आरती और कुंभ के दौरान होने वाले आयोजनों का भी सजीव प्रसारण किया जाएगा। हरिद्वार संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अग्रवाल भी इस चैनल को लेकर उत्साहित हैं।
सरकारी सूत्रों की मानें तो यह चैनल आगामी 2016 में प्रस्तावित हरिद्वार के अर्द्धकुंभ से पहले ही अस्तित्व में आ जाएगा। राज्यपाल डॉ. अजीज कुरैशी भी समय-समय पर इसकी प्रगति की बाबत अधिकारियों के संपर्क में बताए जाते हैं। चैनल के माध्यम से जहां आध्यात्मिक धार्मिक और अन्य सामाजिक कार्यक्रमों का प्रसारण संस्कृत में होगा, वहीं यहां के तमाम मेले, उत्सव इस भाषा के जरिए सजीव रूप से प्रस्तुत किए जाएंगे।
(साभार-नवभारत टाइम्स)